फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे नवादा विलसण्डी के रहने वाले बब्लू उर्फ मलहारे की हत्या का मामला पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। एसपी ग्रामीण दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि 8 नवंबर 2024 को जमीनी विवाद और रुपयों के लेनदेन के चलते आरोपियों ने बब्लू की हत्या कर दी थी। घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई लेकिन जांच में सामने आया कि पहले बब्लू को लाठी-डंडों से पीटा गया और फिर बोलेरो गाड़ी से कुचल दिया गया। मृतक के तहरे भाई ऋषिपाल 8 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें ओमेन्द्र, अनेकपाल, ओमवीर, हरी सिंह और गजेन्द्र (सभी अहीर गौटिया निवासी) पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी गांव नवादा बिलसंडी निवासी अनेकपाल उर्फ पप्पू पुत्र रामसिंह को पितांबरपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त डंडा को भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव