आजमगढ़ – रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष में चले ईंट.पत्थर से दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हाजीपुर में जमीनी विवाद को लेकर सुबह करीब 09 बजे दोनों पक्ष आमने.सामने हो गए और देखतेही देखते दोनों पक्षों से जमकर ईंट.पत्थर लाठी डण्डे चलने लगे। इस घटना में एक तरफ से बहादुर ,सहादुर पुत्रगण सुमेर राम, जनार्दन पुत्र बहादुर, चनवती पत्नी बहादुर, माधुरी पुत्री मुख्खु, सोना पुत्री बहादुर आदि जहां घायल हो गए वहीं पर दूसरे पक्ष से रामसमुझ पुत्र रामनाथ, निर्मला पत्नी रामसमुझ, मंसा पत्नी रामप्यारे खुशबू पुत्री रामप्यारे, जयशंकर पुत्र रामप्यारे घायल हो गए दोनों पक्षो के घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक हास्पिटल हरैया पर कराये लेकिन चनवता पत्नी बहादुर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया ।घटना की सूचना पाकर मौके पर 100 नम्बर पुलिस व रौनापार प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप यादव ने घटना स्थल पर पहुँचे सभी घायलों को 108 नम्बरएम्बुलेंस व प्राइवेट गाडी से अस्पताल भिजवाया शाम तक दोनों पक्षों से रौनापार थाने पर तहरीर दी गयी । इस संबंध में प्रभारीसंदीप यादव ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है दोनों पक्ष से तहरीर मिल गयी है जांच करके मुकदमादर्ज होगा जो पक्ष पीड़ित है उसको न्याय जरूर मिलेगी फिलहाल जांचका विषय है किस पक्ष के कितने लोग घायल हैं और कौन सा पक्ष पीड़ित है यह जांच करने के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़