जब-जब धर्म की हानि होती है तब-तब भगवान इस धरती पर अवतार लेते है- हरि वल्लभ

बरेली। शहर मे मारवाड़ीगंज स्थित राधा कृष्ण मंदिर मे हो रही भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास पंडित हरि वल्लभ मिश्रा ने श्रोताओं को नंदोत्सव की कथा सुनाई। नंदोत्सव पर गायी गई बंधाईयों पर सभी जमकर झूमे। इस दौरान मिठाई वितरण भी किया गया। कथा व्यास ने बताया कि जब-जब धर्म की हानि होती है और जिस समय साधु-संतों पर अत्याचार होता है, पाप के कारण पृथ्वी कांपने लगती है तब-तब भगवान इस भू-तल पर अवतार लेते है। भगवान श्रीकृष्ण इस धरती पर लीलाएं करने आए थे और उनकी लीला सुनने मात्र से ही लोगों का कल्याण हो जाता है। इस दौरान बड़ी धूमधाम से नंदोत्सव मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित नंदोत्सव में नन्हे कृष्ण स्वरूप बालक को डलिया में लेकर नंदबाबा भक्तों के बीच से निकले तो नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…। भजन से समूचा वातावरण भक्ति मय हो गया। भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण पर फूलों की वर्षा कर श्रद्धा और उल्लास पूर्वक नंदोत्सव मनाया व बधाइयां गाई गई। विपिन कुमार खंडेलवाल, चित्रा खंडेलवाल, श्याम, अमित अग्रवाल, मुकेश खंडेलवाल, अर्चना, कपिल, मनमोहन, कुसम खंडेलवाल, शिल्पा, प्रभा गोयल, संगीता खंडेलवाल, संदीप मेहरा, चिराग, विकास, अमन आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *