मध्यप्रदेश /तेन्दूखेड़ा- जबेरा विधायक प्रताप सिंह लोधी ने तेन्दूखेड़ा विकासखंड की तीन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ।पूरा गांव के समीप करोड़ी में बीस लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का पूजन करने के बाद क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह लोधी बिसनाखेड़ी पहुंचे जहां पर उन्होंने बारह लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र का भूमिपूजन किया उसके बाद ग्राम पंचायत के गोरखा गांव पहुंचे यहां पर भी सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान लोगों से जबेरा विधायक प्रताप सिंह लोधी ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानी उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि शादी विवाह के समय गांव में बारात आती थी तो बारात को ठहरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं रहती थीं जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी लेकिन अब सुबिधा मिलगी। इस अवसर पर मनरेगा एसडीओ केपी पटेल सरपंच थानसिंग लोधी नीलेश यादव मंडल अध्यक्ष मनीष जैन सुरेन्द्र सिंह विपिन सिंह विश्वनाथ सिंह कारण सिंह विजय सिंह अस्वनी सिंह रोजगार सहायक राजेंद्र सरपंच पुरा से भागचंद जैन मुलायम सिंह लछमन सिंह सरुप सिंह जनपद सदस्य एवं सभी ग्राम वासी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
– विशाल रजक,मध्यप्रदेश