जन सुनवाई के दौरान तत्काल निराकरण के दिए आदेश

नीमच/ मध्यप्रदेश- जिले के सभी राजस्व अधिकारी भूमि सीमांकन प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें और मौके पर जाकर आवेदको की जमीन का सीमांकन कर, प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। यह निर्देश अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका एवं जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए दिए। जनसुनवाई में नीमच निवासी प्रवीण सुराना ने ग्राम आटा तहसील जावद में 406 एकड़ भूमि का सीमांकन आवेदन 30 अप्रेल 2018 से लंबित रहने व अब तक सीमांकन नहीं होने सम्बंधी आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर संबंधित राजस्व अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में कुल 106 लोगो ने अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका से भेंट कर, उन्हें अपनी समस्याएं सुनाई जिनका निराकरण करने के निर्देश सम्बंधित जिला अधिकारियों को दिए गए। नीमच के पार्षद श्री राजेश अजमेरा ने जनसुनवाई में नीमच के ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों की कमी दूर करने तथा निजी चिकित्सकों की नि:शुल्क सेवाएं, ट्रामा सेन्टर में लेने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। कनावटी की राधाबाई रेगर ने भू माफियाओं द्वारा बल पूर्वक डरा धमकाकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने, बंगला नम्बर 11 नीमच निवासी पारोदेवी अहीर ने धोखाधडी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने, बरूखेडा के देवीलाल माली ने खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, चम्पी के बंशीलाल कुमावत ने पुत्रि की संदिग्ध मृत्यु पर कार्यवाही करने, सकरानी के दौलतराम नागदा ने ठिकरिया बांध डूब क्षेत्र में जमीन जाने पर मुआवजा दिलाने, भाटखेडी के शंकरलाल रेगर ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाकर, योजनाओं का लाभ दिलाने सम्बंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
जनसुनवाई में मोडी के मोडीराम, विकासनगर के शिवनारायण,यादवमंडी की कमलेश बाई, सावन के लक्ष्मण माली, कनावटी के दीपक, देवरीखवासा के बगदीराम, जमुनियाकलां के भगतराम राठौर, गुलाबखेडी के मानसिह राणा, खोर के जमनालाल, जीरन की मोहनीबाई, यादवमण्डी की राजलबाई जाटव, धामनिया के श्यामलाल पाटीदार ने भी अपने आवेदन प्रस्तुत किए।
दुर्गाप्रसाद सूर्यवंशी, नलखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *