जन शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध करायें निस्तारण- डीएम

बरेली। जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार को जनपद के सभी थानों मे समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शहर के कैंट के थाना समाधान दिवस मे डीएम और एसएसपी ने पहुंचकर वहां आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उसके तुरंत निस्तारण के आदेश दिए। शासन के निर्देशों के अनुरूप जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाएं। शिकायतों को गंभीरता से लें। डीएम ने प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें। थाना दिवस के दौरान भूमि विवाद, राजस्व संबंधी समस्याओं तथा अन्य जनहित की शिकायतें प्राप्त हुई। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि थाना क्षेत्र मे शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए सक्रियता से कार्य करें।
इस दौरान पर थानाध्यक्ष कैंट सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *