बिहार: समस्तीपुर जिले में कल्याणपुर प्रखंड के लदौड़ा चौक को ग्रामीणों ने चारों तरफ़ से जाम कर दिया। ग्रामीण जन वितरण प्रणाली के दुकान को स्थानांतरण के लिए मांग कर रहे थे। आपको बताते चलें कि भूतपूर्व डीलर रामाश्रय प्रसाद सिंह के निधन के बाद वार्ड संख्या क्रमशः 2, 3, 4,5 ,6,7 की जनता को डीलर विजय कुमार के यहाँ जाना पड़ता है जो कि 3-4 कि०मी० दूर है इसलिए नजदीकी डीलर अमीरी लाल साह के यहाँ स्थानांतरित किया जाये।ग्रामीणों की यही मांग है। सुबह 9 बजे से दिन के 1 बजे तक लगातार चार घंटे तक जाम के कारण पांच किलोमीटर तक रोड में गारियो की लाइन लग गई यात्री धूप में परेशान होते रहे लेकिन जाम स्थल से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर प्रखंड कार्यालय में उपस्थित (M O) (प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रंजन)आना जरूरी नही समझ रहे थे चार घंटे बाद आये। जाम कर्ता लाभुकों को काफी समझाने और नजदीकी डीलर के यहाँ राशन देने के अस्वासन पर जाम को समाप्त कराया जा सका, इस दौरान यात्रियों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा।
-रिपोर्ट: अशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरोचीफ- समस्तीपुर, बिहार