बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सलय टियूलिया मे एक वर्ष पहले योग प्रशिक्षिका प्रीती गंगवार को महिला योग प्रशिक्षिक के रूप मे चयनित किया गया था तब से अब तक ये योग के माध्यम से लोगों को लाभान्वित कर रही है। चिकित्सालय मे आये हुए मरीजों को योग कराकर उनसे होने बाले लाभ बताते हुए टियूलिया के आसपास के क्षेत्र में जितने भी स्कूल है चाहें वो प्राइवेट हो या सरकार। सभी में बच्चों को योग सिखा रही है। उनके इस योग की प्रति बढ़ते कदम को देख कर बच्चे भी बहुत अच्छे से योग को अपना कर योग की शिक्षा प्राप्त करते है। प्रीती का कहना है कि वे हजारों की संख्या में लोगों को योग के प्रति जागरूक कर रही। वे बताती हैं कि जब से योग से जुड़ी और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल किया है तब से वे खुद तो शारिरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहती है। इसके साथ ही लोगों को भी उनके स्वास्थ के प्रति उनको स्वस्थ रहने मे उनकी मदद कर रही है। योग की शिक्षा आरएम पब्लिक स्कूल परधौली, सरस्वती ज्ञान मंदिर टियूलिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय टियूलिया, देवांश एकेडमी टियूलिया आदि में दे रही है।।
बरेली से कपिल यादव