आजमगढ़। जन अधिकार पार्टी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बीते 20 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद में अखण्ड भारत के निर्माता व भारत के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य के ऊपर की गयी टिप्पणी का विरोध किया। मुख्यालय स्थित मेहता पार्क में पार्टी के जिलाध्यक्ष कैलाश मौर्य व जिला महाप्रभारी गुलाब मौर्य के नेतृत्व गृहमंत्री के टिप्पणी की निंदा किया गया।
जिलाध्यक्ष श्री मौर्य ने कहाकि देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद भवन में अखण्ड भारत के निर्माता चन्द्र गुप्त मौर्य के ऊपर ओछी टिप्पणी कर उन्हे अपमानित करने का काम किया है। इसका जन अधिकार पार्टी विरोध और निंदा करती है। गृहमंत्री के बयान के विरूद्ध पार्टी संड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने के लिए तैयार है। कहाकि विश्व विजेता सिकन्दर भी चन्द्रगुप्त मौर्य के आगे नतमस्तक हो गया था। ऐसे सम्राट के प्रति उंच नीच की भावना रखना गलत है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ऊंच नीच की भावना की राजनीति करती चली आ रही हैं। जननायक, कर्मयोद्धा एवं महापुरूषों के सम्मान पर आंच आने पर जन अधिकार पार्टी आंदोलन करेगी। विरोध प्रदर्शन के दौरान मंडल महासचिव डा भीमांचल मौर्य, जिलाध्यक्ष कैलाश मौर्य, इंजी पंकज मौर्य, काशी, बृजेश मौर्य, पंकज शेखूपुरा, विपिन्न, हौसला प्रसाद शर्मा, गुलाब मौर्य, संजय निषाद, गणेश बिंद, बेलाल अहमद, कुलदीप मौर्य, ताहा अफाक खां, रामनरेश शर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष नीलू मौर्य आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़