बिहार- वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटना, सिमरवारा पंचायत समिति सदस्य पर लुटेरों द्वारा घटित घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस द्वारा अब तक गिरफ्तार नही किये जाने,शराब कारोबारियों के पुलिस द्वारा संरक्षण दिए जाने के विरोध में जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष राकेश कुमार साह के नेतृत्व में पातेपुर बाजार में आक्रोश मार्च निकाला । वही बाजार में पातेपुर थानाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया। जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने थाना प्रभारी मुर्दाबाद,अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करो,आदि का नारा लगाते हुये प्रखण्ड मुख्यालय से बाजार का भ्रमण करते हुए पातेपुर बाजार मुख्य चौराहा पर पहुँचे और थानाध्यक्ष का पुतला फूंका। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा, जिला महासचिव शिव नाथ यादव,प्रखण्ड महासचिव सुभाष यादव,गणेश यादव,मो जियाउल हक,संतोष कुमार,जितेंद्र कुमार,मुकेश कुमार चौधरीआदि ने संबोधित किया.प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य को लुटेरों ने मोटरसाइकिल और 45 हजार रुपये लूट लिया । पुलिस अपराधियो को पकड़ने में दिलचस्पी नही दिखा रहे है, अगर 36 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नही की जाती है। तो पार्टी महुआ ताजपुर मार्ग को जाम करेगा,उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष शरीफ लोग एवम जन प्रतिनिधि को सम्मान नही करती, जबकि अपराधियों को संरक्षण देती है। प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि सूबे में अपराध चरम पर है, उसमें पातेपुर थाना क्षेत्र में लूट हत्या, चोरी की घटना काफी बढ़ गया है यहाँ की जनता को सुरक्षा करने वाले ही अपराधियों को संरक्षण देने लगे तो आम लोगों की सुरक्षा कौन करेगा।इस अवसर नागेश्वर राय, शाहनवाज आलम, हरे राम पंडित ,मोहम्मद मोहिउद्दीन,शत्रुध्न सहनी, रामानंद सहनी, आदि दर्जनों की संख्या में पार्टी के नेता और पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी ,पटना /बिहार