Breaking News

जन्म- मृत्यु की घटनाओं का शत प्रतिशत पंजीयन आवश्य क रूप से करे : कैलाश ओझा

राजस्थान/बाड़मेर- जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का पंचायत समिति के सभागार में अतिरिक्त जिला रजिस्ट्रार जन्म- मृत्यु व विकास अधिकारी गिड़ा की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर कैलाश ओझा सहायक सांख्यिकी अधिकारी ने जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 व जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण राज्य नियम 2000 के बारे में बारीकी से जानकारी प्रदान की।

ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय गिड़ा के सांख्यिकी निरीक्षक ब्रजलाल सारण ने बताया कि प्रशिक्षण में पीपीटी के माध्यम से रजिस्ट्रारो को आने वाली तकनीकी समस्याओं के समाधान करने के तरीके बताए गए व पहचान पोर्टल व पहचान मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में कैलाश ओझा ने सीएचसी पीएचसी के प्रभारी को एमसीसीडी प्रमाण पत्र जारी करने के आवश्यक निर्देश प्रदान किये तथा पहचान पेंडेंसी को निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में पंचायत समिति गिड़ा से नगाराम व मंजू चौधरी, सहायक विकास अधिकारी महेंद्र सिंह, मनोज कुमार जाट,दर्शन सिंह गुर्जर व अन्य ब्लाक गिड़ा के समस्त रजिस्ट्रार एवं सीएचसी- पीएचसी के उप रजिस्ट्रार उपस्थित रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *