बरेली- अमर शहीद क्रांतिकारी कुंवर प्रताप सिंह बारहठ का जन्म और शहादत एक ही दिन 24 मई को हुई थी। 24 मई 1918 को जिला जेल बरेली में आपको अंग्रेजी हुकूमत द्वारा फांसी दी गई थी। कई बार अंग्रेजी हुकूमत द्वारा प्रलोभन दिए गए, कि अगर तुम आजादी की जंग से अलग हो जाओ तो तुम्हें आजाद कर दिया जाएगा। तुम्हारी मां बहुत रोती है वह खुश हो जाएगी । तो उन्होंने कहा कि” मैं एक मां को हंसाने के लिए इस देश की लाखों गांवों को नहीं रुला सकता” ऐसे क्रांतिकारी सपूत कुंवर प्रताप सिंह बारहठ को बारम्बार नमन है। पी डब्लू डी पार्क जो वर्तमान में प्रताप सिंह बारहठ पार्क है ।राजेंद्र नगर में स्थित उनकी मूर्ति पर आज माल्यार्पण कर अमर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई ।श्रद्धांजलि देने वालों में कैलाश मित्तल अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच ,रामदयाल मोहता ,मनोज मोदी, संजीव कुमार पांडे अध्यक्ष ॐ सत्त्वा चैरिटेबल ट्रस्ट ,विमल कुमार पांडे अध्यक्ष समाचार पत्र वितरक संघ, मुकेश तिवारी अध्यक्ष ॐ अध्यात्म संस्था ,रवि ,सोनू शर्मा,नदीम अजवर आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संयोजन सफाई व्यवस्था अजय राज शर्मा अध्यक्ष पैराडाइज सोशल ट्रस्ट ने किया । भविष्य में उक्त पार्क को विकसित करने की योजना है और मारवाड़ी समाज द्वारा राजस्थानी मेले का आयोजन भी करने की योजनाएं हैं।
– अजय राज शर्मा
जन्म के दिन ही हुई थी शहादत:वीर सपूत को याद कर दी श्रृद्धांजलि
