बरेली- जनपद बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी में जन्माष्ठमी के त्योहार को लेकर थाने में सीओ मीरगंज थाना प्रभारी शिवदीन वर्मा की मीटिंग गाँवो से आये लोगों से त्यौहार को लेकर किसी गांव में कोई परेशानी या किसी को कोई आपत्ति हो उसके बारे में सभी गांवों के प्रधानों व कस्बे के लोगों से जानकारी ली तथा मटकी के विवाद सम्बंन्धित जानकारी ली सीओ मीरगंज ने कहा प्रशासन आपके साथ है आप कानून की मर्यादा में रहकर त्यौहार मनाये कोई किसी तरह की अफ़बाओ से बचें और तुरंत जानकारी पुलिस को दे।थाना प्रभारी शिवदीन वर्मा ने कहा हमारी टीम हर गांव और कस्बे में मौजूद रहेगी आप लोग भी सहयोग करें विवाद से बच कर त्योहार मनाये। मीटिंग में अजय सक्सेना विजय गुप्ता, दीपक गोयल, संजय चौहान कैलाश शर्मा महेन्द्र मेम्बर नन्द राम दिबाकर,होरीलाल कमल चंद प्रधान ओमप्रकाश तुलाराम प्रधान आदि गांवो प्रधान व कस्बे के सम्भ्रांत लोग मौजू रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट
जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर हुई पीस कमेटी की मीटिंग
