बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गायत्री परिवार से जुड़े व वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे ने पत्नी कमला पांडे के साथ ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के गांव खिरका जगतपुर के प्राथमिक विद्यालय मे पौधे लगाकर अपना जन्मदिन मनाया। दिनेश पांडे ने कहा कि दिन-व-दिन दूषित हो रहे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण करना चाहिए। पेड़-पौधे हमें मुफ्त में आक्सीजन देते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। लेकिन फिर भी हम पेड़-पौधों की देखभाल नही करते। ऐसे मे हम सबको पेड़ों की भरपाई करने के लिए व घर में खुशी के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप पांडे ने बताया कि पूर्व में लगाए गए सभी पौधों की देखभाल कर उनको हरा भरा रखने व बचाये रखने की कोशिश है। इस अवसर पर सत्यम गंगवार, अभिषेक पांडे उपस्थित रहे। इसके अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक रमन जायसवाल, चक्रवीर सिंह चौहान, कपिल यादव, संजय चौहान, राहुल यदुवंशी समेत सैकड़ों लोगो ने जन्मदिन की बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव