शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना कांट नगर पंचायत मोहल्ला पूर्वी गढ़ी का है।जहाँ पर पूर्वी गढ़ी निवासी आनंद मिश्रा के बेटे अभिषेक मिश्रा की मौरंग सीमेंट की कुर्रेया रोड पर दुकान है।उसी दुकान के पीछे बनें गोदाम में अभिषेक मिश्रा का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया जहां परिजनों का आरोप है। की अभिषेक की किन्हीं अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं थाना कांट पुलिस का कहना है कि अभिषेक ने प्रेम प्रसंग के चलते खुद को गोली मार कर आत्म हत्या की है तो वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सिटी दिनेश चंद त्रिपाठी ने सारे तथ्यों को बारीकी से समझा और एक घंटे तक सभी मुद्दों पर बात की उसके बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया और कहा कि अभी हम सारे तथ्यों की जानकारी लेने के बाद आप सबको बता सकता हूँ|साथ ही प्रथम दृश्टया यह मामला प्रेम प्रसंग पर अटका हुआ है लेकिन इस हत्या या आत्महत्या का खुलासा हम तभी क्लियर कर पाएंगे जब हमें सारे लोगों के अलग अलग ब्यान मिल जायेंगे फिलहाल अभी यह कहना मुश्किल होगा की अभिषेक की मौत कैसे और किन कारण हुई है।फिलहाल हमारी पुलिस फोर्स अभिषेक की हत्या हुई है या आत्महत्या है। इस पर पुलिस तेजी के साथ छानबीन में जुटी हुई है।
वहीं परिवार का कहना है कि हमारी किसी से न तो कोई रंजिश है और न ही कोई पुरानी दुश्मनी फिलहाल अभिषेक खुद आत्महत्या नहीं कर सकता है और अभिषेक का कल जन्मदिन भी था जिसकी परिवार में सभी लोग जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए थे।
जन्मदिन की खुशियां उसमें मातम में बदल गई जब अभिषेक की मौत का पैगाम उसके घर पहुंचा वहीं अभिषेक के भाई का कहना है जो दोस्त के साथ रहते थे अभी फरार हैं जब तक दोस्त पकड़े नहीं जाएंगे तब तक सच्चाई सामने नहीं आ सकती है फिलहाल अभिषेक की मौत पहेली बनी हुई है। अब आगे देखना यह होगा की अभिषेक की मौत हुई है या खुद अभिषेक ने खुदकुशी की है। अभिषेक की मौत का अभी क्लियर पता नहीं चल सका है। फिलहाल अभिषेक की मौत अभी एक रहस्य बनी हुई है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा