बरेली/शीशगढ़ – प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया द्वारा 9 दिसम्बर को लखनऊ के रमाबाई मैदान में आयोजित जनाक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए पूर्व विधायक शराफत यार खान को रामपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
ऐतिहासिक होगी लखनऊ की रैली:-
पूर्व विधायक शराफत यार खान ने दावा किया कि लखनऊ के रमाबाई मैदान में आयोजित जनाक्रोश रैली ऐतिहासिक होगी उन्होने कहा कि रैली की तैयारियां की जा रहीं है रामपुर जनपद से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल होने जायेंगे ।
शराफत यार खान वर्ष 1993 में मीरगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी से विधायक चुने गए गए थे। शराफत यार खान पूर्व सांसद स्व0 मिसरयार खान के पुत्र है अभी हाल ही में सपा छोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया में शामिल हुए है उनको पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली