बरेली। सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस को परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े का शुभारंभ जिला महिला चिकित्सालय मे मेयर डॉ. उमेश गौतम, सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह, महिला जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अलका शर्मा ने फीता काटकर किया।। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि जनसंख्या के मामले मे भारत दूसरे नंबर पर है। जनसंख्या बढ़ने के कारण बहुत सारी समस्याएं आ रही है। सरकार स्वास्थ्य सेवाएं भी लोगों तक तभी पहुंच पाएगी। जब जनसंख्या नियंत्रण मे रहेगी। उमेश गौतम ने कहा कि स्वस्थ मां वही हो सकती है। जिसके ज्यादा से ज्यादा दो बच्चे हो। अगर जनसंख्या बढ़ी तो भारत मे मिलने वाली सुविधाओं का संतुलन बिगड़ जाएगा। परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. आरएन गिरि ने बताया कि जनसंख्या बढ़ने से संसाधन कम होते जा रहे है। इस कारण परिवार टूट रहे है। समस्याएं बढ़ रही है। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने कहा कि जिले मे 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान समुदाय को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तरों पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। पखवाड़ा के दौरान हर दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर परिवार नियोजन के सभी साधनों का काउंटर बनाया जाएगा। डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि जनसंख्या को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार द्वारा स्थाई और अस्थाई साधन उपलब्ध कराए गए हैं। लोग अपनी सुविधानुसार परिवार नियोजन के किसी भी साधन का प्रयोग करके परिवार को सीमित रख सकते हैं। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार, डीसीपीएम जितेंद्र कुमार, अपर शोध अधिकारी पीएस आनंद, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ अरुण पांडे, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक अकबर हुसैन मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव