बिहार: समस्तीपुर /विभूतिपुर – आज भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई विभूतिपुर अंचल कमेटी की ओर से केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए डब्बा कलेक्शन किया गया।जिसमे विभूतिपुर के कल्याणपुर महावीर चौक, कल्याणपुर काली चौक आदि जगहो पर डिब्बा कलेक्शन किया गया। इस अंचल मंत्री कृष्ण मूर्ति ने कहा कि आज से पहले भी केरल बाढ पीड़ितो के लिए 15000 (पन्द्रह हजार रूपए ) डिब्बा कलेक्शन कर भेज दिया गया है ।हमलोगो का प्रयास है कि पूरे जिला से 1लाख रूपये कलेक्शन कर केरल बाढ पीड़ितो के लिए भेजना है।इस डिब्बा कलेक्शन मे अंचल मंत्री कृष्ण मुर्ति, अंचल अध्यक्ष ललन सिंह,विद्यानन्द विद्यार्थी ,बबलू कुमार, जितेंद्र कुमार, नित्यानंद आदि शामिल थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओ ने केरल बाढ पीड़ितो के लिए डिब्बा कलेक्शन किया
