जनप्रतिनिधि एवं कर्मी के द्वारा अहले सुबह:स्वच्छता को लेकर निकली गई प्रभात फेरी

बिहार – स्थानीय मझौलिया प्रखंड के रतनमाला गांव में सरिसवा से बेतिया जाने वाली मुख्य सड़क पर रविवार को सुबह प्रभात फेरी लगाई गई जिसका उद्देश्य ग्रामीणों द्वारा मुख्य सड़क पर खुले में शौच नहीं करने के लिए जागरुक करना था. बताते चलें कि बरसात के मौसम में अगल बगल के सरेह में जलजमाव होने की वजह से सभी ग्रामीणों एवं महिलाओं के द्वारा सड़क के किनारे सौच कर दिया जाता है जिससे आने जाने वाले मुसाफिरों को बदबू एवं गंदगी का सामना प्रतिदिन करना पड़ता है. इस समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायती राज रतनमाला के सभी वार्ड सदस्य समेत उप मुखिया मनबोध सिंह, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका अर्चना पांडे, विकास मित्र दुखीराम आदि लोगों ने सूर्योदय से पहले ही सड़क पर उतरकर प्रभात फेरी लगाना शुरु कर दिया जिससे सड़क किनारे ग्रामीणों द्वारा सोच नहीं किया गया. स्थानीय मुखिया निर्मला तिवारी के द्वारा बताया गया कि 1 दिन प्रभात फेरी लगाने से इस समस्या से निजात नहीं पाया जा सकता है . जब तक ग्रामीण स्वयं संकल्प ना लें एवं जागरुक नहीं हों तब तक यह समस्या बनी रहेगी. प्रभात फेरी लगाने का उद्देश्य लोगों को खुले में शौच करने से रोकना नहीं बल्कीकी उन को जागृत करना है. स्थानीय मुखिया द्वारा सभी पंचायत वासियों को हर घर मैं 2 गड्ढे वाला शौचालय बनवाने का नम्र निवेदन करते हुए पूरे पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने का आह्वान किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी शैलेश कुमार पांडे की भी अहम भूमिका रही है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *