बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 15 अगस्त के कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन हो, वहां जनप्रतिनिधियों से ध्वजारोहण कराएं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करें। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद फोटो पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें। सभी सरकारी कार्यालयों में लाइटिंग की व्यवस्था भी कराएं। डीएम ने अधिकारियों को तिरंगा यात्रा को लेकर शीघ्र तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। सीडीओ देवयानी, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री आदि अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव