बरेली। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार की अध्यक्षता मे शनिवार की शाम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों के साथ हुई मासिक समन्वय बैठक में पुल, सड़क के अलावा धौरेरा माफी और डोहरा गांव में विकास कार्य नहीं होने समेत कई मुद्दे उठे। डोहरा और धौरेरा माफी को नगर निगम में शामिल कराने के लिए प्रशासन की ओर से प्रस्ताव शासन को भेजे जाने की बात कही गई। विकास भवन सभागार में बैठक में सबसे पहले पूर्व मे हुई बैठकों में उठाये गये विन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि मुड़िया भीकमपुर का टूटा पुल एवं पनवडियां बरगवां मार्ग पर किच्छा नदी का पुल लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व में है। मरम्मत एवं सड़क मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग करता है लेकिन दोनों काम लटके है। इस पर डीएम रविन्द्र कुमार ने निर्देश दिए कि जिला पंचायत सड़क पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कराकर कार्य कराएं। पिछली बैठक में जनप्रतिनिधियों ने धौरेरा माफी व डोहरा मे नगर निगम व जिला पंचायत द्वारा विकास कार्य न कराये जाने का मामला उठाया था। इस पर बताया गया कि दोनों गांवों को नगर निगम में शामिल करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा था कि एक अस्पताल में कराई गई जांचे तीन दिन के अंतराल मे दूसरे अस्पताल मे अमान्य कर दी जाती है। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई थी। विधायक कैंट संजीव अग्रवाल ने नगर क्षेत्र से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था का मुद्दा पिछली बैठक में उठाया था। बताया गया कि आरडीएसएस योजना अंतर्गत दस करोड़ के प्रस्ताव मुख्यालय भेजे गए है। विधायक नवाबगंज डॉ. एमपी आर्य ने मामला उठाया कि सिंचाई विभाग ने दलेलनगर से मेथी होते हुए क्योलड़िया मार्ग व बरखन से खतौआ जिगनिया रोड पर काम कराया था। एक डेढ वर्ष में यह सड़कें खराब हो गई। जिस पर डीएम ने इसकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस बैठक में बताया गया कि सीएमओ ने इस संबंध में अस्पतालों को पत्र लिखा है। बैठक में जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी आमजन को देने की अपील करने की बात कही। समस्त फायर स्टेशनों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक नवाबगंज डॉ. एमपी आर्य, विधायक कैंट के प्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रशांत पटेल, भाजपा नेता अनिल कुमार, अधिकारियों में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव