आजमगढ़- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत जनपद वासियों का नए साल में मंदुरी एयरपोर्ट से उड़ान का सपना सच होने की उम्मीद जगी है । कार्यदाई संस्था ने विस्तारीकरण का कार्य पूरा कर लिया है । भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण के महाप्रबंधक प्रचालक मनोज कुमार बहेरा और उप महा प्रबंधक संत कुमार ने 9 जनवरी को मंदूरी एयरपोर्ट का निरीक्षण किया । अधिकारियों के निरीक्षण के बाद संभावना जताई जा रही है कि नए एयरपोर्ट से जल्द ही 100 सीटर विमान की उड़ान शुरू हो जाएगी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष दो हजार 2019-20 में हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की मंजूरी मिली थी 19 नवंबर 2018 में कार्य शुरू हुआ जिसे 31 अक्टूबर 2019 में ही पूरा होना था । धन की कमी से मिट्टी का कार्य अधूरा रह गया 3 करोड़ से अधिक धन राशि की जरूरत थी । जिसका प्रशासन ने संज्ञान लिया और शासन से धन मिल सका जिससे कार्य पूरा हो गया इसके बाद निर्देशक नागरिक उड्डयन उत्तर प्रदेश को निरीक्षण के लिए अधिकृत किया गया था ।
संभावना जताई जा रही है कि अगले वित्तीय वर्ष में उड़ान शुरू हो जाएगी, जिलाधिकारी आजमगढ़ नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में मिट्टी का कार्य शेष रह गया था 3 करोड़ों की धनराशि मिलने के बाद मिट्टी का कार्य पूरा कर लिया गया है जल्द ही जनपद वासियों का सपना साकार हो सकता है।
रिपोर्टर :- राकेश वर्मा आजमगढ़