वाराणसी-चौबेपुर थाना क्षेत्र के सन्दहा व डुबकियां बाजार में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के डुबकियां बाजार निवासी कैलाश यादव उम्र 35 वर्ष बाइक से वाराणसी की ओर जा रहा थे। की विपरीत दिशा से सामने से आ रही एक ट्रक कैलाश यादव कुचलती निकल गयी।जिससे कैलाश यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। वही थाना क्षेत्र में दूसरी घटना में एक प्राइवेट अनियंत्रित बस ने सड़क पार कर रहे मनीष उपाध्याय उम्र 30 वर्ष व उनके सात वर्षीय बेटे को धक्का मार दी।जिससे राजेन्द्र उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गयी।घायल बच्चे को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया। घायल मनीष उपाध्याय मिर्जापुर कछवा के निवासी बताए जाते है।पुलिस ने घटना के बाद ट्रक व बस को ड्राइवर सहित अपने कब्जे में ले लिया है।मृतक कैलाश यादव को दो बेटिया व एक बेटा है।
रिपोर्टर:- महेश पाण्डेय