आगरा- गुरुवार को जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत आने वाले सभी लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के समस्त स्थाई एवं अस्थाई साधनों के बारे में परामर्श देकर उनको उनकी सुविधा एवं इच्छानुसार परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से गुरुवार को जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इसमें लक्ष्य दंपत्तियों को बास्केट अॉफ च्वॉइस के माध्यम से परिवार नियोजन के टूल उपलब्ध कराए गए।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के अंतर्गत चिन्हित उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं और नवविवाहित दम्पत्तियों की काउंसलिंग की गई। योग्य दम्पति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं इन समूहों की महिलाओं को लक्ष्य मानते हुये परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की गई। इस मौके पर लक्ष्य समूहों को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से परिवार नियोजन के टूल प्रदान किए गए।
जीवनीमंडी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि अगर एक महिला स्वस्थ रहती है तो वह स्वस्थ बच्चे को जन्म देती है। इसलिए महिला के बेहतर स्वास्थ्य के लिए और परिवार की खुशहाली के लिए परिवार नियोजन जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाकर लोगों परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
– योगेश पाठक आगरा