आज़मगढ़- जनपद में दो लोकसभा क्षेत्रों लालगंज सुरक्षित व आज़मगढ़ सदर में मतगणना को लेकर अंतिम तैयारी पूरी हो रही हैं, यहाँ मतगणना कक्ष में काउंटिंग को लेकर टेबल लगाई जा चुकी हैं और एजेंटों के लिए भी बैठने की व्यवस्था हैं हालाँकि चुनाव आयोग ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तमाम दिशा निर्देश जारी किये हैं। लालगंज के लिए जहानागंज क्षेत्र में चकवल में व्यवस्था की गयी है वहीं आज़मगढ़ सदर के लिए बेलईसा स्थित एफसीआई गोदाम में काउंटिंग की व्यवस्था है। जगह जगह बैरिकैडिंग की व्यवस्था की गयी है। जहाँ तक ईएवीएम सुरक्षा की बात है पूरे मतगणना स्थल पर जायज़ा लिया जहाँ कोई भी राजनैतिक दल के कार्यकर्ता नहीं नज़र आये, साफ़ है कि अन्य जनपदों की तरह यहाँ पर विवाद की कोई स्थिति नहीं दिखी और सन्नाटा पसरा था। अपराह्न होते ही भारी सुरक्षा बल ने पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। आजमगढ़ जिला प्रशासन जनपद में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए मतगणना स्थल की तैयारियों में लगा हुआ है इस बार मतगणना स्थल पर प्रेक्षक के अतिरिक्त किसी को भी मोबाइल रखने की इजाजत नहीं होगी। मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी का कहना है कि मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी यदि किसी ने गलती से मोबाइल ले जाने की कोशिश की तो उसका मोबाइल जमा करा लिया जाएगा जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी के साथ-साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी लगाया गया है इस के पूरे जिले में धारा 144 लगी हुई है और कहीं भी प्रशासन भीड़ इकट्ठा नहीं होने देगा निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी का कहना है कि मतगणना स्थल पर भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा। 14 टेबल पर करीब 28-29 राउंड चलने वाली इस मतगणना के नतीजे देर शाम तक आने की उम्मीद है। बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद से जहां समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा है भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है ऐसे में आजमगढ़ जनपद की यह सीट काफी महत्वपूर्ण हो जाती है।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़