जनपद में आठ ज़ोन और सत्तर सेक्टर से होगी कावर यात्रा की सुरक्षा

•जिले में पांच स्थानो पर बनाये गए अतिरिक्त नियन्त्रण कक्ष
अम्बेंडकरनगर – कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग अंतिम चरण में पहुंच गई हैं । गत वर्ष की घटनाओं को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पांच स्थानों पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जहां से कांवरियों के आगे बढ़ने की जानकारी मुख्य कंट्रोल रूम व अन्य संबंधित अधिकारियों को मिल सकेगी। यह कंट्रोल रूम इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के सेवागंज, अहिरौली थाना क्षेत्र के यादव नगर ,अकबरपुर थाना क्षेत्र के शिवबाबा,आलापुर थाना क्षेत्र के नेवरी बाजार व गोविंद साहब में बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कांवरियों के मूवमेंट की पूरी जानकारी कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी को मिल सकेगी । इससे आगे की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी। इसके अलावा पूरे जिले को 8 जोन व 70 सेक्टर में बांटा गया है । एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर के बीच की दूरी महज 5किलोमीटर रखी गई है। 5 किलोमीटर के क्षेत्र में उप निरीक्षक व हेड कांस्टेबल स्तर के पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। ट्रेन में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को दोपहिया व चार पहिया वाहन उपलब्ध कराई जाएंगी ।साथ ही यह अपने क्षेत्र में पूरी तरह से चलायमान रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस कर्मियों की ड्यूटी दो शिफ्ट में 12 -12 घंटे के लिए लगाई जाएगी। इसके साथ ही थाना प्रभारी व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी पर 24 घंटे रहेगी।
– अखण्ड प्रताप सिंह,ब्यूरो अम्बेडकरनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *