*जिले के आलाधिकारियों के दिशा निर्देशनो के अनुपालन में सीओ स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया विशेष अभियान।
मुजफ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर जनपद में आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत जनपद भर में आज वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के दिशा निर्देशनो के अनुपालन में जनपद भर की पुलिस ने अपने अपने थाना क्षेत्रों में विशेष चैकिंग एंव तलाशी अभियान चलाया।
इस चैकिंग का उद्देश्य कानून व्यवस्था, अपराध की रोकथाम, शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने आदि को लेकर जनपदीय पुलिस द्वारा रात्रि में अपने अपने थाना क्षेत्रों के कस्बा, बाज़ार व आबादी वाले स्थानों पर गश्त करते हुए थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, ढाबे,हाइवे/चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की लगातार सघन चैकिंग की गई ।
रिपोर्ट भगत सिंह