शाहजहांपुर- जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत प्रशिक्षण/बैठक गांधी भवन प्रेक्षाग्रह में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि जनपद को हर हाल में खुले में शौच से मुक्त कराना है। उन्होंने स्वेच्छाग्रहियों को निर्देश दिये कि सभी अपने अपने विकास खण्डों में गांवों में जाकर जिन ग्रामवासियों को शौचालय आवंटित किये गये है वह शत प्रतिशत मानक के अनुरुप निर्माण कराया गया है। जिन लोगों का शौचालय आवंटन है मौके पर अभी बना नही है उसे तत्काल बनवायें। साथ ही साथ गांव के सक्षम व्यक्तियों को जागरुक कर शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन ग्रामवासियों के पास शौचालय व्यवस्था नही है उन ग्रामवासियों को स्कूल तथा आंगनवाडी केन्द्रों पर बने शौचालयों का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जाये। यदि कोई व्यक्ति खुले में शौच करने जाता है तो उसे समझाते हुए कहे कि जब भी शौच करने के लिए जाये तो साथ में एक खुरपी भी ले जाये शौच करने के बाद मल को खुरपी से मिटटी डालकर ढक दें। उन्होंने कहा स्वच्छाग्रहियों विकास खण्डों में स्वच्छता के प्रति एक अभियान चलाकर हर एक ग्रामवासी को शौचालय उपयोग तथा शौचालय निर्माण पर जोर दिया जाये। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी भावलखेडा, लेखपाल आदि मौजूद रहे।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा