* विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर – जनपद मु0 नगर के दमकल विभाग को पांच नए फायर टेंडर मिल गए है जिसके चलते आज सुबह पांचों नए फायर टेंडर का मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमाशंकर तिवारी और एफएसओ ऋषभ पंवार ने विधि विधान के साथ सभी फायर टेंडरों की पूजन अर्चना कर आज उनका शुभारम्भ कर दिया गया है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमाशंकर तिवारी ने बताया की आज से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए फायर टेंडर जनपद को सैनिटाइजेशन करने में जुटेगे।मुजफ्फरनगर में अभी तक 4 कोरोना के पॉजिटिव मिले हैं जिसके बाद से मुजफ्फरनगर का जिला प्रशासन और दमकल विभाग जहां से यह लोग मिले हैं उस पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं।आज जनपद के सिसौली ,पुरकाजी , शेरनगर सहित शहर के कई क्षेत्रों को इन फायर टेंडरों ने सेनेट्राइज किया है।
– भगत सिंह