पिंडरा/वाराणसी- लखनऊ में प्रदेश स्तर पर आयोजित शैक्षिक गुणवत्ता कार्यशाला में शामिल हुए 30 शिक्षको को शिक्षा में बेहतर शिक्षण अभिनव के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें वाराणसी जनपद के भी दो शिक्षक सम्मानित किए गए।
निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह के निर्देशन में मिशन शिक्षण संवाद ग्रुप द्वारा उत्तर प्रदेश से निर्धारित मानक को प्राप्त करने वाले बेसिक शिक्षा के विद्यालय में स्वयं के प्रयास से गुणात्मक (भौतिक एव शैक्षिक )परिवर्तन करने वाले अध्यापकों को लखनऊ के भागीदारी भवन में एक भव्य कार्यक्रम में दो दिवसीय कार्यशाला के समापन पर शनिवार को बेसिक शिक्षा निदेशक के हाथों प्रशस्ति पत्र व प्रणाम पत्र देकर कर सम्मानित किया गया। जिसमें वाराणसी जनपद के पिंडरा ब्लॉक के सैरागोपालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह और काशी विद्यापीठ ब्लॉक के केराकत पुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिका सरिता राय को भी सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल