जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का सांसद,विधायक ने किया शिलान्यास

मुज़फ्फरनगर – एक तरफ जहां आज प्रधानमंत्री यूपी के गाजियाबाद में करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों, मैट्रो रेल परियोनाओं , गाजियाबाद मेरठ एक्प्रेस रेल कॉरिडोर सहित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं तो वहीं दूसरी और उनके नक़्शे कदम पर चलते हुए जनपद मुज़फ़्फ़नगर के सदर ब्लॉक कूकड़ा के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामों के करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का स्थानीय सांसद डॉक्टर संजीव बालियान एंव नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने विधिवत शिलान्यास किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः जनपद मु नगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के सदर ब्लाक स्थित कूकड़ा ग्राम में जी सी पब्लिक स्कूल में हुए एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री एंव सांसद डॉक्टर संजीव बालियान , नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने सैंकड़ों ग्रामीणों , ग्राम प्रधानो एंव गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सदर ब्लाक कूकड़ा के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामों के विकास कार्यों का आज शिलान्यास किया।

यहां सांसद संजीव बालियान व् नगर विधायक ने बताया की जिन ग्रामों में विकास कार्य होने हैं उनमे ग्राम कूकड़ा में भोपा रोड ईवान हॉस्पिटल से लेकर शिव मन्दिर श्री राम विहार तक सीसी रोड व नाली निर्माण।भोपा रोड से राजवाहे की पटरी होते हुए ग्राम कुकड़ी तक सी सी सड़क निर्माण।ग्राम कूकड़ा से स्वास्तिक पेस्टिसाइड से लेकर राजवंश विधा मन्दिर व् जी सी पब्लिक स्कूल होते हुए जॉली कूकड़ा ब्लाक की पुलिया तक सी सी रोड एंव दोनों और नाली निर्माण।भोपा रोड से संजीव प्रधान के कोल्हू से लेकर राजवाहे तक खड़ंजे से लपर कार्य।भोपा रोड स्वास्तिक पेस्टिसाइड से कृष्णा प्रॉपर्टी डीलर तक सी सी नाली निर्माण ।ग्राम बिलासपुर में जोली रोड से ग्राम बिलासपुर तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर सी सी व नाली निर्माण।ग्राम भंडुरा में कँवर पाल के मकान से असदनगर मार्ग की ओर खड़ंजे पर लेपर कार्य।ग्राम तिगरी में गांव से दूसरे ग्राम चांदपुर प्राथमिक स्कूल तक को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण व् चांदपुर से बाईपास तक खड़ंजे से लेपर कार्य ।ग्राम मखियाली में भोपा रोड से ग्राम मखियाली की और नाले की पटरी पर सी सी कार्य।

तो वहीं शहरी क्षेत्र में पड़ने वाले इंडस्ट्रियल ऐरिया में नीलकमल पुरी के आग्रह पर इंडस्ट्रियल एरिया में विभिन्न सड़कों ,नालियों का निर्माण कार्य और नई मंडी क्षेत्र में लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए
नई मंडी रेलवे लाईन के नीचे अंडरग्राउंड नाला व् सड़क निर्माण कार्यों का आज विधवत शिलान्यास किया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से ग्राम प्रधान संजीव कुमार,नरेंद्र प्रधान , सभासद व मण्डल अध्यक्ष सुनील शर्मा,बीजेपी नेता हरीश गोयल,प्रदीप सैनी,ललित कुमार,बाबुराम सैनी,विदित सैनी,राष्ट्रपति गौत्तम,
डॉ.जगपाल,किरणपाल पंवार,सुरेश शर्मा आदि गणमान्य नागरिक एंव ग्रामीण मौजूद रहे ।

रिपोर्ट भगत सिंह /हरीश गोयल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *