Breaking News

जनपद के अंदर छुपी सैकड़ों प्रतिभाओं तथा समाज सेवियों को भाजपा कार्यालय पर किया गया सम्मानित

संत कबीर नगर – भारतीय जनता पार्टी कार्यालय संत कबीर नगर जिला कार्यकारी इकाई के अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव के आयोजन में जनपद में छिपी हुई प्रतिभाओं को पार्टी के सदस्यों द्वारा तलाश कर सैकड़ों प्रतिभाओं, डॉक्टर शिक्षाविद समाज में समाज सेवा करते हुए अपनी पहचान बनाने वाले सैकड़ों लोगों को नवसृजित पार्टी कार्यालय में बुलाकर शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ,
बताते चलें कि देश और प्रदेश की सरकारों के निर्देशन के क्रम में खोई हुई प्रतिभाओं को सम्मानित करने तथा उन्हें उनकी पहचान दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बुलाकर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष अमर राय के संयोजन में जनपद के अंदर सैकड़ों ऐसी प्रतिभाएं जो अपनी अपनी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए हुए हैं लेकिन उन्हें बहुत कम जानने वाले लोग हैं जैसे द्वारा क्षेत्र में गोताखोर जो अनवरत अपने माध्यम से डूबते हुए लोगों को बचाकर अपनी पहचान बनाई वहीं अभी हाल ही में गोल्ड मेडल प्राप्त पर्वतारोही संजू राव तथा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले समाजसेवी उदय राज तिवारी, वैभव चतुर्वेदी डॉक्टर चित्रसेन श्रीवास्तव अमित जैन महंत विचार दास, प्रगतिशील किसान सुरेंद्र राय पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार राय जिला शासकीय अधिवक्ता विशाल श्रीवास्तव डॉक्टर सोनी सिंह समेत सैकड़ों लोगों को पार्टी कार्यालय के सभागार कक्ष में जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव के हाथों सम्मानित किए गए, इस अवसर पर समाजसेवी मृदुभाषी ओजस्वी प्रखर वक्ता तथा सदर विधायक खलीलाबाद के पिताश्री उदय राज तिवारी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आज पार्टी कार्यालय में जो सम्मान दिया गया है इसे पाकर मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, और ऐसे समय-समय पर समाज में अपनी सेवाओं से आच्छादित करने वाले लोगों को सम्मान मिलता रहे ताकि वह अपने अपने क्षेत्र में जिस तरह का योगदान दे रहे हो अनवरत समाज सेवा में लगे रहे ताकि उनके किये गए कार्यों से लोगों को लाभ मिलता रहे इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहे, सम्मान समारोह में तमाम वक्ताओं द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए सभी लोगों के द्वारा इस कार्यक्रम की भूर भूर प्रशंसा की गई और कहा गया कि ऐसे कार्यक्रमों को समय-समय पर करते हुए जनपद में छिपी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाए, कौशलपुर नगर पालिका के अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा पूर्व प्राचार्य हीरा लाल इंटर कॉलेज खलीलाबाद के रामकुमार सिंह जी समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर राय द्वारा किया गया, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का साधुवाद देते हुए अंत में कार्यक्रम समापन की घोषणा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया,
– के के मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *