जनता के सुझाव से बेहतर होगा डेवलपमेंट प्लान, विकास से जुड़ी सुविधाओं का हो समावेश- मंडलायुक्त

बरेली। मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने कहा कि बरेली का सिटी डेवलपमेंट प्लान इस प्रकार का होना चाहिए कि उसमे जनपद की संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और आधुनिक नगरीय सुविधाओं का समावेश हो। उन्होंने कहा कि प्लान में सभी सम्बंधित स्टॉक होल्डर्स के सुझावों पर गंभीरतापूर्वक विचार करना भी आवश्यक है। गुरुवार को कमिश्नरी सभागार में बैठक की अध्यक्षता कर रहे कमिश्नर आर रमेश कुमार ने कहा कि इस रिपोर्ट के आधार पर सभी सम्बंधित स्टाक होल्डर्स की अलग अलग बैठकें बुलाई जाएं, सभी के सुझाव प्राप्त किए जाएं और प्लान में उनको समावेश से पूर्व एक बार फिर इस पर गहन चर्चा कर ली जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पक्ष छूटना नहीं चाहिए। बरेली के अगले दशकों के लिए बनाई जा रही योजना में विकास मुख्य अवयव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बरेली में एग्रो से जुड़े छोटे बड़े उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं हैं। इसके साथ ही यहां के पारंपरिक उद्योगों और पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों का हवाई अड्डा शुरु हो जाने से विस्तार हो रहा है और विकास के नए रास्ते खुल रहे हैं, इस पक्ष पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में प्रोफेसर एके शर्मा ने बरेली की सबसे प्रमुख समस्या ट्रैफिक के प्रबंधन पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि इससे निपटना शहर के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। इस समस्या से निजात के लिए मंडलायुक्त ने कहा कि शहर को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाना पहली प्राथमिकता होगी। बैठक में बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने एक सुझाव पर आश्वासन दिया कि राम गंगा नगर परियोजना में बरेली के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का एक भव्य म्यूज़ियम बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना के विभिन्न पार्कों के नाम बरेली के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखे जाएंगे। इस अवसर पर महापौर डॉ. उमेश गौतम, डीएम मानवेंद्र सिंह, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, क्रेडाई के रमनदीप सिंह के साथ अन्य विषय विशेषज्ञों के अलावा सिंगापुर बेस्ट कम्पनी के लोग उपस्थित रहे। इसी कम्पनी द्वारा तैयार इन्सेप्शन रिपोर्ट पर आधारित प्रेजेन्टेशन बैठक में प्रस्तुत किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *