जनता के बाद अब पुलिस कर्मियों के लिए एसएसपी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बरेली। पुलिसकर्मी अब अपनी शिकायत और समस्या के बारे मे सीधे एसएसपी अनुराग आर्य को व्हाट्सएप मैसेज के जरिये बता सकेंगे। एसएसपी ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली पुलिसकर्मियों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। शहर मे कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से आम जनमानस के लिए एक हेल्पलाइन नंबर पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। एसएसपी ने अब पुलिसकर्मियों का दर्द सुनने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7300750052 जारी किया है। इस नंबर पर व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिये मैसेज करने कोई भी पुलिसकर्मी अपनी समस्या और शिकायत के बारे में बता सकता है। एसएसपी खुद ही इसका संज्ञान लेंगे और निस्तारण करेंगे। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पूर्व में जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। बरेली पुलिस हेल्प लाइन नंबर से पुलिसकर्मियों की समस्याओं और शिकायतों का भी शीघ्र निस्तारण हो सकेगा। पुलिस कार्यालय मे फरियादियों के बैठने के लिए नया आगन्तुक हॉल बनवाना प्रस्तावित था। इसके लिए पुलिस मुख्यालय से बजट मांगा गया था। 13 लाख रुपये मिले हैं। इसी तरह पुलिस पेंशनर्स के लिए एक मीटिंग हॉल व कार्यालय बनवाने के लिए 19 लाख रुपये मिले है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *