*इब्राहिमपुर थाने में घुसा बारिश का पानी
*जनता को न्याय का तो पता नहीं लेकिन पानी में घुस कर जाना पड़ रहा है थाने
*जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण रहता है जल भराव
अम्बेडकरनगर, ब्यूरो। जनपद अम्बेडकरनगर में बीते दो दिनों से हुई हल्की बारिश से जनपद के इब्राहिमपुर थाना भी जलभराव से अछूता नहीं रहा। पानी निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण थाने में दो दिन पानी जमा रहा। ऐसे में बुधवार को भी यहां पर आए फरियादियों को पानी के बीच से गुजरकर शिकायतें देनी पड़ी। फरियादियों ने बताया कि पानी भरा होने केके कारण यहां फिसलन बनी हुई है। इससे लोगों के साथ-साथ पुलिस मुलाजिमों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खैर अगर पानी ऎसे ही जमा रहा तो पानी में काई जमा हो जाएगी। इसमें मच्छर पनपने लगे हैं। जो बीमारियों को न्यौता दे रहे है।
बताते चले कि यह थाना परिसर नशुरूलाह पुर ग्राम सभा में स्थित है। जहां पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण हमेशा जल भराव होता रहता है। जिससे ग्रामीणों सहित थाने आए फरियादियों को बीमारियों की आशंका बनी रही है। साहब कैसे काम चलेगा फरियादी तो दोनों तरफ से परेशान हो रहा है। न्याय की तो कोई गारंटी नहीं और दूसरी तरफ गंदे पानी में घुस कर थाने से शोषण का शिकार हो के बीमारियों के साथ घर पहुंचना। सफाई व्यवस्था भी कुछ खाश नहीं है गांव काफी बड़ा होने के कारण एक सफाई कर्मी साफ सफाई की व्यवस्था ठीक से नहीं कर पाता है।
बात करे नालियों की तो थाने में पानी घुसने का एक कारण यह भी है कि नलिया वहां के वाशिंदे पाट के रास्ता बना लिए हैं। इस बाबत जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने को सफाई कर्मी की संख्या कम से कम दो करने लिए कई बार पत्र भी दिया गया और बात भी की गई लेकिन जिम्मेदार अधिकारी बातो पर अमल नहीं करते है।
अखण्ड प्रताप सिंह, अम्बेडकरनगर
जनता के नाक में पानी भरने वालों के घर में घुसा बारिश का पानी
