जनता की उम्मीदें सपा सरकार बनने पर ही पूरी हो सकेंगी- मोहम्मद इकबाल खां

बरेली। समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल खां ने कहा है कि आज प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। वह भाजपा को हटाने के लिए संकल्पित है। जनता को भरोसा है कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है और जनता की आशा-आकांक्षाएं समाजवादी सरकार बनने पर ही पूरी हो सकेगी। समाजवादी सरकार की पिछली उपलब्धियां गवाह हैं कि समाजवादी जो कहते है वहीं करते हैं और जो करते हैं वहीं कहते है। सपा सभी जाति धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार आने पर ही विकास का रुका हुआ पहिया दोबारा चलने लगेगा। मौलाना इकबाल खान कादरी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश घूम रहे हैं और प्रदेश में समाजवादी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, शमीम खां सुल्तानी, प्रवक्ता मयंक शुक्ला, गौरव सक्सेना, नदीम कुरैशी, असलम खान, सनी मिर्जा, मुईन खान, अशफाक खान आदि लोग मौजूद रहे। बही मोहम्मद इकबाल खां कादरी ने अपने साथियों के साथ दरगाह आला हजरत पर चादर पोशी की। दरगाह के प्रमुख लोगों से मुलाकात की। मौलाना अदनान रजा कादरी के आवास पर जाकर मुलाकात की पुराने शहर, भोजीपुरा, शाही मे जनसभा को संबोधित किया। इसके अलावा कार्यालय पर युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव बने रविंद्र श्रीवास्तव का जोरदार स्वागत किया गया। रविंद्र श्रीवास्तव ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सरकार बना कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *