जनजागरण सम्मेलन में वक्ताओं का ऐलान:हक अधिकार के लिए सड़क पर करेंगे संघर्ष- एसपी तिवारी

वाराणसी – राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष एस पी तिवारी ने कहाकि सरकार प्रदेश कर्मचारियों के हक और अधिकार को छिनने का प्रयास कर रही है।जिसका शिक्षक व कर्मचारी सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे। सरकार यदि इसके बाद भी नही मांगी तो बेमियादी हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।
उक्त बातें संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4) उत्तर प्रदेश के बैनर तले यूपी कालेज के प्राचीन छात्र भवन परिसर में मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आयोजित एक दिवसीय जनजागरण सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि कही। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन को बहाल नही करती तब तक चरणबद्ध तरीके से हमारा आंदोलन चलता रहेगा। वही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षकों के धैर्य जबाब दे गया तो उन्हें संभालना सरकार को भारी पड़ जायेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री जलबीर यादव ने कहा कि यदि लागू करना हो तो सभी सांसद व विधायक को भी यह व्यवस्था रखी जाय। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अभिमन्यु तिवारी व वेदपाल सिंह ने कहाकि कर्मचारी जीवनभर अपनी सेवा देकर पेंशन की मांग कर रहा। सरकार बुढ़ापे की लाठी को छीन रहे हैं। अपने अध्यक्षीय भाषण में पूर्व विधायक अजय राय ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह सरकार शहरों के नाम बदल रही है उसी तरह नई पेंशन को पुरानी पेंशन कर देना चाहिए। संचालन जिलामंत्री शैलेन्द्र बिक्रम सिंह , राजीव सिंह व धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष सकलदेव सिंह ने दिया।
इस दौरान एस 4 के प्रदेश मंत्री आर के निगम, मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जुबैर अहमद, महामंत्री विनोद यादव,प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री संजय मिश्रा,उमाशंकर सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, नम्रता सिंह, प्रीति द्विवेदी, अनिरुद्ध वर्मा, संतोष कुमार, सत्यनारायण वर्मा, राजेश सिंह, रविन्द्र समेत अनेक शिक्षक व कर्मचारियों ने संबोधित किया।

चेतना रथ का सैकड़ो शिक्षकों ने किया भव्य स्वागत:-

प्रदेश भर में एस4 द्वारा जनजागरण अभियान के तहत चेतना रथ के गाजीपुर से वाराणसी पहुचने पर चिरईगांव ब्लाक चौराहे पर सैकड़ों शिक्षको द्वारा स्वागत करने के साथ दो पहिया वाहनों से लेकर शहर में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुचीं। रथ का स्वागत करने वालों में अर्चना सिंह, राकेश तिवारी, विनोद सिंह, संजय गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, अखिलेश, क्षितिज द्विवेदी, राजेश्वर सिंह, सुरेन्द्र यादव, अरविंद, विनोद,संतोष, रमेश समेत दर्जनों शिक्षक रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *