सम्भल – कल रात आई आंधी और तूफान की वजह से संभल से मुरादाबाद रोड पर फिरोजपुर के पुल के और सिरसी रेलवे क्रॉसिंग के बीच रास्ते जगह जगह पेड़ टूटे पड़े है व एक वोर्ड भी टूटा पडा है । जिसको विभाग द्वारा नहीं हटाया गया जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग की लापरवाही की वजह से कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है यही वजह है कि फोर लेन होने के बाद भी लोगों को धीमी रफ्तार से चलना पड़ रहा है फिरोजपुर के आगे एक पेड़ रोड पर पड़ा है जिसको विभाग द्वारा नहीं हटाया गया न हीं सड़क के बीच से हटा कर किनारे किया गया है जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है। वही रात में इस आधी के करण 3 लोगो की जान भी चली गयी। थाना नखासा के
रुक्नुदिन सराय में आंधी में उड़े टिन शेड से टकराकर युवक की मौत हो गयी असमोली के राया खुर्द में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि
थाना हयातनगर इलाके के मूसेपुर में पेड़ की डाल टूटकर गिरने से युवक की मौत हो गयी।
– सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट
जगह जगह टूटे पेड़ दे सकते हे किसी बड़ी दुर्घड़ना को अंजाम
