जगतपुर मे संविदाकर्मी की मौत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस अलर्ट

बरेली। विद्युत उपकेंद्र जगतपुर मे लाइनमैन की करंट लगने से मौत के मामले मे मृतक की मां ने विभाग के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद हंगामे की आशंका के चलते पुलिस अलर्ट है। आपको बता दें कि पुराना शहर के रहने वाले जावेद (29) विद्युत विभाग में संविदा लाइनमैन थे। रविवार दोपहर जगतपुर लाइन की बिजली आपूर्ति पैनल जलने से बाधित हो गई थी। पैनल सही करने के लिए जावेद पहुंचे थे। इस दौरान करंट की चपेट में आने से जावेद की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। आक्रोशित लोगों ने विभाग के अधिकारी और साथियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। अफसरों की ओर से आश्रितों को 15 दिन में 5 लाख रुपए का मुआवजा और छोटे भाई को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया गया था। इसके बाद मामला शांत हुआ था। इसी मामले में मृतक की मां अफरोज ने बिजली विभाग के अज्ञात अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आशंका जताई जा रही है कि मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन फिर से हंगामा कर सकते हैं। जिसको लेकर पुलिस अलर्ट है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *