जंगल मे बाइक व मैजिक से मांस बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

शीशगढ़, बरेली। चौकी टांडा छंगा के एक गांव के जंगल से ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मांस से लदी एक बाइक और एक छोटा हाथी के साथ ही 4 मांस तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि एक मांस से लदी बाइक को लेकर तस्कर भागने मे सफल रहा। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में आवारा पशुओं का वध कर उनके मांस की तस्करी करने बाला गैग क्षेत्र में सक्रिय है। चौकी टांडा छंगा के गांव सियाठेरी और इटुआ खुशहाल गांव के जंगल मे शनिवार की सुबह लगभग सात बजे ग्रामीण नरेश सोलंकी, राजपाल मौर्य, नन्हेराम गंगवार, आकाश सिंह, शेखर सिंह ने बाग मे एक छोटा हाथी व दो बाइकों के साथ कुछ लोगों को खड़े देखकर चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज टांडा छंगा मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से एक बाइक व एक छोटा हाथी को मांस के साथ चार तस्करों को पकड़ा। जबकि एक तस्कर मांस लदी बाइक को लेकर फरार हो गया। पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ मे अपने नाम कलीम पुत्र बाबू, रईस पुत्र मजीद, कोनेन पुत्र हुसैन निवासीगण ग्राम मढ़ैया दरऊ थाना किच्छा उत्तराखंड, मोहम्मद अली पुत्र अखलाक निवासी थाना गंज रामपुर बताया। ग्रामीणों ने आवारा पशुओं के अवशेषों की वीडियो वायरल कर अधिकारियों से शिकायत की थी। ग्रामीण नरेश सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र में आवारा गौवंशीय पशुओं को काटने बाला गैंग सक्रिय है। गतदिनों गांव बालों ने आवारा पशुओं के बड़ी तादात में अवशेष जंगल में पड़े देखे थे। जिनकी ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर अधिकारियों से शिकायत की थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *