जंगलो में बढ़ती हुई आगजनी की घटना पर थानाध्यक्ष संतोष पेथवाल ने ली बैठक

सतपुली /उत्तराखंड- नयारघाटी सतपुली के आस पास जंगलो में लगने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है । जिससे जंगलो में रह रहे पशु पक्षियों सहित मवेशियों को भी नुकसान हो रहा है और क्षेत्र में धुंद फैली हुयी है जिससे लोगो को साँस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लगातार जंगलो में आग लगाने की घटना को देखते हुये आज सोमवार को थानाध्यक्ष संतोष पेथवाल ने थाना सतपुली में ग्राम प्रधान व ग्राम प्रहरियों की बैठक ली । बैठक में लगातार जंगलो में लग रही आग की घटना पर चर्चा की गयी । जिसमें अंदेशा जताया गया कि शरारती तत्वों द्वारा जंगलो में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया जा रहा है ।
बैठक में थानाध्यक्ष सन्तोष पेथवाल ने ग्राम प्रहरियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम प्रहरी अपने ग्राम सभा में ग्राम प्रधानो के साथ गांव में खुली बैठक करें और लोगों को जंगलो में आग लगाने के प्रति सचेत करे और साथ ही कहा कि अगर कोई शरारती तत्व जंगलो में आग लगाते हुए दिखता है तो उसकी सूचना तुरन्त थाना सतपुली व दुधारखाल चौकी में दे । जिससे कि आग लगाने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा सके ।  वही इस बैठक में पी एल वी पुष्पेन्द्र राणा के द्वारा जिला विधिक प्राधिकरण की जानकारी दी गई। जिसमे १० अप्रेल को लगने वाले राष्ट्रिय लोक अदालत की जानकारी दी गई ।
बैठक में दुधारखाल चौकी इंचार्ज कैलाश चन्द्र सेमवाल, कांस्टेबल महेन्द्र कन्याल, प्रकाश और दीपशिखा, ग्राम प्रहरी डबल सिंह, सर्वेन्द्र, सुरेश चन्द्र, रोहित, नीरज कुमार,मोहित सिंह, यशवंत सिंह, ताजवर सिंह,  सहित ग्राम प्रहरी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *