बरेली। सोमवार की सुबह जंक्शन यार्ड मे एक अज्ञात युवक का ट्रैक किनारे शव मिला। उसके शरीर पर कई जख्मों के निशान है। मृतक की करीब 25 से 30 वर्ष तक बताई जा रही है। सूचना पर आरपीएफ जीआरपी और स्टेशन मास्टर ऑफिस की टीम पहुंची। शव को ट्रैक के किनारे से हटाया गया। संभवता किसी ट्रेन से गिरने से युवक की मौत हुई है। मामले की छानबीन आरपीएफ और जीआरपी कर रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह कंट्रोल को सूचना मिली कि जंक्शन यार्ड की पटरियों के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पाकर तुरंत जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। आस-पास में पूछताछ की मगर किसी को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। युवक ने काली जींस और लाल रंग का अपर पहन रखी थी। उसका उल्टा हाथ भी कटा हुआ है। युवक के पास से ऐसी कोई चीज भी नहीं मिली जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। फिलहाल आरपीएफ जीआरपी शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। मृतक की करीब 40 साल उम्र की है। आरपीएफ और जीआरपी ने संबंधित स्टेशनों को भी मैसेज जारी करा दिया है। ताकि कहीं कोई गुमशुदगी दर्ज हो तो युवक की शिनाख्त हो सके। एसआई टीकम सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके शिशोदिया का कहना है कि एक युवक का शव मिला है। मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्रथम दृष्टया जांच मे मृतक की पहचान नही हुई है।।
बरेली से कपिल यादव