जंक्शन पहुंची वंदे भारत, जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से चार वन्देभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। जिसमे एक एक्सप्रेस लखनऊ से सहारनपुर को वाया सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली जंक्शन पहुंची। बरेली मे वन्देभारत का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। दो मिनट ठहराव के बाद वन मंत्री, सांसद, मेयर, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना कराया। बरेली मे डीआरएम मुरादाबाद संग्रह मौर्य और सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के निर्देशन में लखनऊ-सहारनपुर वंदेभारत एक्सप्रेस स्वागत समारोह की तैयारी की गई। एडीआरएम एसपी तिवारी, सीनियर डीईएन करन प्रीति सिंह, एसीएम अंकित शर्मा और सीएमआई मोहम्मद इमरान चिश्ती की टीम ने समारोह की भव्य व्यवस्था की। मुख्य अतिथि वनमंत्री डॉ अरुण कुमार, सांसद छत्रपाल गंगवार, मेयर डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, बहोरन लाल मौर्य, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह आदि पहुंचे। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वंदेभारत एक्सप्रेस 11:13 बजे न आकर 12:14 बजे जंक्शन आई। यहां पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया गया। मेयर डॉ उमेश गौतम ने मीडिया को बताया, यह विकसित भारत की नींव है। कभी विदेशों में ऐसी ट्रेनें चलती थीं। आज बरेली में ऐसी आधुनिक और हाई टेक्नोलॉजी युक्त वंदेभारत चलने लगी हैं। चार घंटे में बरेली से सहारनपुर का सफर पूरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक आधुनिक भारत की नींव रख दी। स्वागत समारोह मे मौजूद रेलवे स्कूल के बच्चों और स्काउट गाइट को पुरस्कार वितरित किये गये।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *