बरेली। 11वीं की छात्रा ने अपहरण की कहानी सुनाकर बरेली जंक्शन जीआरपी और रामपुर बिलासपुर पुलिस की नींद उड़ा दी। छात्रा जंक्शन पर रोते हुए मिली। कहा उसे कुछ नही पता। उसे नशा सुंघा दिया गया। स्कूली ड्रेस पहने छात्रा के अपहरण की कहानी पुलिस के गले नही उतर रही है। उसे बिलासपुर पुलिस और परिजनों के हवाले कर दिया गया। रामपुर मे बिलासपुर के डीएबी इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा मंगलवार की रात जंक्शन के शुलभ शौचालय के पास रोते मिली। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपहरण की कहानी सुनाई। बोली- वह कॉलेज गई थी। तभी उसे रास्ते मे किसी ने नशा सुंघा दिया। जब उसे होश आया तो वह दिल्ली मे थी। वहां से किसी तरह बचकर भागे। लोगों की मदद से नई दिल्ली पहुंचकर एक ट्रेन में चढ़ गए जो बरेली आकर रुकी। जीआरपी ने परिवार को सूचना दी। कई रिश्तेदार पहुंच गए। दोपहर बाद बिलासपुर से पुलिस भी आ गई। छात्रा की इस कहानी मे कई झोल है। जीआरपी पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि छात्रा के परिजनों से संपर्क किया गया तो पता चला छात्रा कई दिन से गायब है। पुलिस मे तहरीर दी गई है। पुलिस भी तलाश मे लगी है। छात्रा के बरेली रहने वाले मामा-मामी जीआरपी थाने पहुंचे। बिलासपुर से पुलिस भी आई। छात्रा को उनके सुपुर्द कर दिया है।।
बरेली से कपिल यादव