जंक्शन पर यात्री बेखोफ रेलवे ट्रैक कर रहे क्रास, आरपीएफ बनी मूलदर्शक

बरेली। आरपीएफ की लापरवाही कभी भी यात्रियों भारी पड़ सकती है। यात्री बेखोफ रेलवे ट्रैक क्रास कर रहे है और आरपीएफ सहित जिम्मेदार मूकदर्शन बने हुये है। आरपीएफ की यह लापरवाही कभी भी यात्रियों पर भारी पड़ सकती है। दरअसल जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रेलवे ट्रैक पर पिछले कई दिनों से काम चल रहा है। जिसकी वजह से अप ओर डाउन दिशा की ट्रेने नम्बर दो के प्लेटफार्म से गुजारी जाती है। शुक्रवार की दोपहर के समय एक महिला अपने कई बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रही थी जबकि आरपीएफ के जवान पास खड़े तमाशा देख रहे थे। जानकारी लेने पर महिला यात्री ने बताया कि उन्हे कुछ आवश्यक काम से आगरा जाना है ओर लोकमान्य तिलक टर्मिनल के छूटने का समय हो चुका है इसलिए रेलवे क्रास करना मजबूरी है। कई बच्चे होने की वजह से उन्होंने पास खड़े एक युवक की मदद भी मांगी। जिसके द्वारा एक बच्चे को गोद लेकर ट्रेन तक पहुंचाया गया। पिछले छह माह से आरपीएफ द्वारा रेलवे ट्रैक क्रास करने का कोई भी केस दर्ज नही हुआ है, जबकि रोज सैकडों लोग पटरी क्रास कर रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *