बरेली। सोमवार की सुबह तीन बजे रेलवे कंट्रोल से आरपीएफ को मैसेज मिला कि एक छात्रा बिना टिकट लखनऊ एसी स्पेशल ट्रेन में बैठी है। उसे जंक्शन पर उतार ले। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार शिशौदिया ने बताया कि महिला आरपीएफ सिपाही ट्रेन आने पर सोमवार भोर मे चार बजे छात्रा को जंक्शन पर उतार लिया। छात्रा ने बताया कि वह मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है। उसका भाई लखनऊ में पढ़ाई करता हैं। वह बुआ के घर दिल्ली जा रही थी। सूचना परिजनों को नहीं दी। लखनऊ जंक्शन पर रात 12 बजे पहुंची तो लखनऊ एसी स्पेशल प्लेटफार्म पर खड़ी थी। पता चला कि यह ट्रेन दिल्ली जा रही है। टिकट न होने पर भी वह उसमें सवार हो गई। शाहजहांपुर के पास टीटीई ने उसे चेक किया था। आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि बीए की छात्रा नाराज होकर अपने दिल्ली जा रही थी। सूचना पर छात्रा का भाई आया था। उसकी सुपुर्दगी में उसे घर भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव