बरेली। मंगलवार को ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन और नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के नेतृत्व मे दूसरे दिन भी यूनियन नेताओं ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल की। मंगलवार की सुबह नौ बजे से मंडल मंत्री एवं शाखा मंत्री राजेश दुबे के नेतृत्व मे कर्मचारियों ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया जो शाम पांच बजे तक चला। हड़ताल 11 जनवरी तक जारी रहेगी। शाखा सचिव राजेश दुबे व महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि निर्णय लिया गया है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है। सभी शाखा के पदाधिकारी अपने मुख्यालय पर नियमित रूप से सुबह नौ से शाम पांच बजे तक भूख हड़ताल करेंगे। प्रदर्शन में नवनीत यादव, नरेंद्र कुमार, श्याम चौरसिया, सनी यादव, सुधीर कुमार, सचिन गुप्ता, भुवनेश कुमार, आमिर सक्सेना, डीवी मौर्य, जावेद, शशांक शेखर, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव