बरेली। जंक्शन पर चूहो ने एस्केलेटर के तार कुतर दिए। रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर बंद हो गया था। कर्मचारियों ने जांच कि तो देखा कि एस्केलेटर के तार कटे हुए है। इस कारण यात्रियों को पेरशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आने जाने वाले लोगो को मंगलवार को चूहो की वजह से काफी परेशानी उड़ानी पड़ी। दरअसल यहां लगे एस्केलेटर के तार को चूहों ने कुतर दिया। इसकी वजह से यह सोमवार व मंगलवार को बंद रहा। ऐसे में लोगो को सीढ़ियों से होकर जाना पड़ा। स्टेशन के आरएमएस कार्यालय के पास एस्केलेटर लगा हुआ है। इससे रोजाना करीब चार-पांच हजार लोग आवाजाही करते है। रविवार की देर रात अचानक एस्क्लेटर बंद हो गया। इसकी सूचना लोकल कर्मचारियों दी गई। कर्मचारियों ने देखा, लेकिन उन्हे खामी का पता नही चला। इसके बाद इसे लगाने वाली कंपनी को सूचना दी गई। मंगलवार की सुबह कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और एस्क्लेटर की जांच शुरू की। काफी मशक्कत के बाद पता चला कि कि कई जगहो पर चूहों ने तार कुतर दिये है। इस एस्क्लेटर से होकर रोजाना चार से पांच हजार यात्री गुजरते है। सोमवार को जब एस्केलेटर खराब मिला तो इन्हे सीढ़ियों से ही आवाजाही करनी पड़ी। ऐसे मे उन्हें काफी दिक्कत हुई। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गो को हुई। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह का कहना है कि एस्क्लेटर को दुरूस्त करने मे कंपनी के कर्मचारी लगे हुये है। बुधवार से एस्क्लेटर काम करना शुरू कर देगा।।
बरेली से कपिल यादव