बरेली। जंक्शन बरेली पर एक नंबर रेल ट्रैक को पत्थर वाला ट्रैक बनाए जाने के चलते गुरुवार को पांच घंटे का ब्लॉक लिया गया। जिसकी वजह से दिल्ली की ओर से आने वाली सभी ट्रेनों को दो नंबर प्लेटफार्म से गुजारा गया। गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे बरेली जंक्शन पर स्टेशन मास्टर ऑफिस को पॉवर केबिन से अचानक ब्लॉक किए जाने की सूचना मिली। रेलवे को बरेली जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का प्लेटफार्म चेंज करना पड़ा। एक नंबर पर वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्रियों को दो नंबर प्लेटफार्म पर जाने को सूचित किया गया। जिससे कुछ देर को यात्रियों मे अफरा तफरी माहौल रहा। हालांकि यात्री बरेली से चढ़ने वाले मेरठ-लखनऊ वंदे भारत मे बहुत ही कम थे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि एक नंबर रेल ट्रैक को अब बैलास्ट ट्रैक बनाया जाना है। पटरी पर दूसरे स्लीपर लगाकर पत्थर भरे जाएंगे। पांच घंटे का ब्लॉक लिया गया। जिसकी वजह से मेरठ से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत समेत तमाम ट्रेनों को प्लेटफॉर्म से निकाला गया। हालांकि की इस लाइन से लखनऊ की ओर से आने वाली ट्रेनों को निकाला जाता है।।
बरेली से कपिल यादव