बरेली। जंक्शन बरेली के प्लेटफार्म नंबर चार पर एक 45 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। बिजली का तार खुला हुआ था। जो युवक के पैर मे टच हो गया। जिसकी वजह से हादसा हुआ। मृतक कूड़ा बीनने का काम करता था। हालांकि अभी उसकी शिनाख्त नही हो पाई है। शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे है। बरेली जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि 45 वर्षीय व्यक्ति को चार नंबर प्लेटफार्म पर कूड़ा बीनते समय समय करंट लगा। सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची। जांच पड़ताल में पता चला। मृतक के पैर मे बिजली का खुला हुआ तार टच था। वही पर सीवर डिप ढक्कन का लोहे का लगा था। जिस पर युवक का पर रखा हुआ था, जिसकी वजह से करंट और तेज गति से लगा। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।।
बरेली से कपिल यादव